आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम अब्बूपुर में एक युवक को अनियंत्रित बोलेरो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसका पैर बुरी तरह टूट गया। घायल युवक के भाई ने बोलेरो चालक के खिलाफ स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रमोद यादव (32) अपने घर लौटने के दौरान मोटर साइकिल से ग्राम फतेहपुर से आ रहा था। तभी तेज गति से आ रहे बोलेरो चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
बोलेरो चालक फरार
दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक, जिसका नाम अनिल कुमार निवासी फतेहपुर ताल नरजा है, फरार हो गया। घायल युवक के भाई उत्तम कुमार यादव ने अनिल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है, और मामले की जांच जारी है।