विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ के घोसी तहसील क्षेत्र के अपडडिया हरिपरा में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सगड़ी विधायक डॉ. एचएन सिंह और डॉ. आरएस पटेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सेना, उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर संजय सिंह पटेल, प्रदेश सचिव सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुई, जहां उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कलाकारों ने गीत गायन के माध्यम से सरदार पटेल के व्यक्तित्व और जीवन पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ. एचएन सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्र की एकता के प्रतीक रहे हैं और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के विचार हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
पटेल के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता डॉ. आरएस पटेल ने सरदार पटेल को मसीह बताते हुए कहा कि उनके कार्यों और विचारों से वर्तमान सरकारें भटक गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रति सरदार पटेल की सोच और किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।