Search
Close this search box.

कोपागंज में कुष्ठ आश्रम में किया गया वस्त्र वितरणः बेसहारा लोगों के लिए आगे आकर कर रहे मदद।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में इंदारा मिशन समाजसेवा में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही समर्थ नारी संस्था ने दिवाली के बाद एक और नेक पहल की शुरुआत की है। रविवार को संस्था द्वारा इंदारा मिशन स्थित कुष्ठ आश्रम में वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य सर्दी के मौसम में वंचित लोगों को आवश्यक वस्त्र प्रदान करना और समाज में समानता और सद्भाव को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार की दोपहर में हुआ, जिसमें संस्था की सदस्य एवं स्थानीय सहयोगी मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका विनीता दीक्षित पांडेय ने बताया कि समर्थ नारी का उद्देश्य समाज के उपेक्षित वर्गों की सहायता करना और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य न केवल वस्त्र वितरण करना है, बल्कि समाज के उन लोगों तक पहुंचना है, जिन्हें अक्सर अनदेखा किया जाता है। हम उनके जीवन में थोड़ी सी राहत और खुशी लाने का प्रयास करते हैं।संस्था की महासचिव प्रीतुलता पांडेय ने भी अपनी बात रखते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य केवल वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं है। हम उन लोगों तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं, जिनका समाज में कोई सहारा नहीं है।”

इस दौरान मीडिया प्रभारी अनुभूति द्विवेदी ने कहा कि संस्था हमेशा से उपेक्षित लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें सहायता और खुशी देने का प्रयास करती रही है। उन्होंने आगे कहा, “यह संगठन समाज के उन तबकों के लिए हमेशा तत्पर है, जिनके पास जरूरी संसाधन नहीं होते हैं। हमारा उद्देश्य हर जरूरतमंद तक छोटी से छोटी मदद पहुंचाना है।”

कार्यक्रम के अंत में आश्रम के प्रबंधक ब्रदर चाको ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “समर्थ नारी संस्था ने एक बार फिर समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस तरह के सामाजिक प्रयास से समाज में एकजुटता और संवेदनशीलता का संदेश जाता है।”

समर्थ नारी संस्था का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और हर व्यक्ति को समान अधिकार एवं गरिमा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस आयोजन में वरिष्ठ सलाहकार कृष्णा खंडेलवाल, विनीता दीक्षित पांडेय, नम्रता श्रीवास्तव, प्रीतुलता पांडेय, अनुभूति, आभा त्रिपाठी, मधुलिका बनरवाल, रमावती मिश्रा, ममता जयसवाल, ज्योति खंडेलवाल, पुष्पा जयसवाल, नीलम पांडेय, रीतु अग्रवाल सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool