ग्राम पंचायत पहाड़पुर उर्फ लंगरपुर हेतिमपुर में पूर्व कोटेदार लीला देवी की दुकान को राशन वितरण में अनियमितता के कारण 26 सितंबर को निरस्त कर दिया गया था। इस दुकान के लिए नए उचित दर विक्रेता का चयन 5 नवंबर को ग्राम सभा की खुली बैठक में किया जाएगा। बैठक में विभागीय अधिकारियों और प्रशासन की उपस्थिति रहेगी, जिसे अपर जिला अधिकारी गाजीपुर के आदेश पर आयोजित किया जा रहा है।
नए अभ्यर्थियों के लिए शर्तों के अनुसार, उनके खाते में कम से कम ₹40,000 होने चाहिए ताकि वे एक माह की सामग्री उठा सकें। आवेदन के साथ जिला अधिकारी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, कम से कम हाई स्कूल की शैक्षिक योग्यता, 21 वर्ष से अधिक आयु, और परिवार में अन्य किसी सदस्य के नाम कोई उचित दर दुकान आवंटित नहीं होनी चाहिए।
असहाय जरूरतमंदों में 501 कंबलों का किया गया वितरण