लोगों ने मांगा पहचान पत्र तो नहीं मिला, लोगों ने कहा ये सब बांग्लादेशी, दिन भर घूम कर करते हैं रेकी। थाना कासिमाबाद के सोनबरसा गांव में मुस्लिम बहुरूपियों का भंडाफोड़। स्थानीय युवकों ने शक के आधार पर पकड़ा, फर्जी योगियों का सच आया बाहर। मामला पुलिस के पास, पुलिस कर रही मामले की जांच, किसी भी फर्जी योगी के पास पहचान नहीं।
गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भेष भूषा धरकर तीन मुस्लिम संप्रदाय के लोग हिन्दू बस्तियों दीपावली के ठीक दूसरे दिन भिक्षाटन करते पकड़े गए जिन्हें स्थानीय लोगों ने शंका के आधार पर पकड़ा, और पूछताछ में जब खुलासा हुआ तो लोगों के साथ पुलिस भी चौंक गई, कि खुले आम सीएम यूपी योगी आदित्यनाथ की भेष भूषा में मुस्लिम लोग खुले आम सारंगी बजा कर अपनी पहचान छिपा कर हिन्दू बस्तियों में भिक्षाटन करते घूम रहे हैं, बताया जा रहा है कि जो भी आरोपी हैं उनका यही पेशा है, ये लोग गाजीपुर और गोरखपुर के मध्य मऊ जनपद के दोहरीघाट, कोपागंज में रहते हैं, जहां लगभग पचास परिवार ऐसा ही है
जो,योगी जैसे भगवा कपड़े पहन के योगी की भेष भूषा में भिक्षाटन करता है। हालांकि जहां ये पकड़े गए हैं वो सीमावर्ती इलाका है। जिन लोगों ने इन्हें पकड़ा उन्हें इनकी बोलचाल और भेष भूषा पर शक हुआ, और जब ये लोग उनसे उनका पहचान पत्र आधार कार्ड मांगने लगे तो ये बगलें झांकने लगे तो, लोगों ने घेर लिया और पुलिस की धमकी देकर इनका नाम पूछा तो ये सभी मुस्लिम संप्रदाय के निकले, लोगों को शक है कि ये सभी बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं जो मुस्लिम बस्तियों में भेष बदल कर बहुत ही लो प्रोफाइल रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया है कि ये लोग दीपावली के बाद योगी के भेष में विशेषकर हिंदुओं की बस्ती में प्रसाद के नाम पर भिक्षाटन करते हुए खुद को हिन्दू बताकर घूम रहे थे, जब थोड़ी सख्ती से पूछताछ हुई तो इन्होंने अपना अपना असली नाम बताया लेकिन पहचान पत्र नहीं दिखा पाए, जिससे शक होता है कि ये सभी बहरूपिया हैं और बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं और दिन में रेकी करके रात में या कभी भी कोई गलत काम को अंजाम दे सकते हैं। चूंकि ये इलाका हिंदू बाहुल्य है
और यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ इस इलाके में काफी पॉपुलर हैं, गोरखनाथ मठ के प्रति लोग श्रद्धा और विश्वास रखते हैं, इसलिए योगी की भेष भूषा में ऐसे लोग हिन्दू बस्तियों में लोगों से विशेष स्नेह बना कर अपना उल्लू सीधा कर लेते हैं, अब ऐसे में जब स्थानीय लोगों ने इनकी पोल पुलिस के सामने खोल दी है तो पुलिस की भी जिम्मेदारी बनती है कि इसके आगे इनके पूरे गैंग / कुनबे की ठीक से जांच करे और ऐसे लोग जो घूम घूम कर ठगी का काम दिन दहाड़े कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे।
बाइट – स्थानीय
बाइट – पुलिस