Search
Close this search box.

पटाखा फोड़ने के विवाद में हत्या

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कृपाशंकर यादव

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ओडराई खुटहा गांव में दिवाली की रात पटाखा फोड़ने के विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। बताया जा रहा है कि दीपावली की छुट्टी में दिल्ली से अपने घर लौटे ओमप्रकाश चौहान और उनके परिवार ने अपने पड़ोसियों द्वारा दरवाजे के सामने पटाखा फोड़ने का विरोध किया। इस बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों ने गुट बनाकर ओमप्रकाश के घर पर हमला कर दिया।हमले के दौरान आरोपियों ने धारदार हथियारों और रॉड से ओमप्रकाश पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों, जिनमें बेटा विकास, बेटियां कविता और ममता समेत कई लोग शामिल थे, को भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।मृतक के परिवार ने बताया कि आरोपियों के साथ उनकी पुरानी जमीन विवाद को लेकर रंजिश थी, और इसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद और सीओ भुड़कुड़ा बलिराम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स को भी मौके पर तैनात किया गया है।ज्ञानेंद्र प्रसाद, एएसपी सिटी ने कहा, “पटाखा फोड़ने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पूरी जांच की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool