थाना बैरिया क्षेत्रान्तर्गत रानीगंज बाजार में लगभग शाम 7.30 बजे राजन उर्फ पंकज सोनी अपने भाई के साथ दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे । रास्ते में पहले से खड़े आर्यन उर्फ कान्हा सिंह तीन दोस्तों के साथ थे । जिनका किसी बात पर पंकज से विवाद हो गया । विवाद के मध्य आर्यन ने फायर कर दिया, गोली पंकज के पैर को छूते हुए निकल गयी ।
इस सम्बंंध में पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर मजरूब को अस्पताल भेजती है । जहां पर डॉक्टर के अनुसार बताया गया कि मजरूब की स्थिति सामान्य है और खतरे से बाहर है । इस सम्बंध में पुलिस तत्काल तहरीर प्राप्त करती है तथा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 02 टीमों का गठन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है तथा कानून व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नही है ।
इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर की वीडियो बाइट👇