Search
Close this search box.

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर साईकिल रैली का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में 90 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० बलिया के तमाम अधिकारी ले० कर्नल राकेश सिंह पुनिया के निर्देशन में आज दिनांक 31 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भव्य रैली का आयोजन किया गया जो एन०सी०सी० भवन से प्रारम्भ होकर कुँवर सिंह चौराहा होते हुए टी०डी कालेज चौराहा एवं जिला मुख्यालय से होकर गुजरी इस दौरान जनता में संदेश दिया गया कि यह दिवस ” भारत के लौह पुरूष ” सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंति के रूप में मनाया जाता है । 550 से अधिक रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने की उनकी स्मारकीय उपलब्धि का सम्मान करने के लिए इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में यहां के लोगों के बीच एकता अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

इस अभियान में 90 यू०पी० बटालियन के ट्रेनिंग जे०सी०ओ० जगवीर सिंह नायब सुबेदार लियाकत, हवलदार रामजी लाल, हवलदार पूर्ण सजली , कैप्टन सच्चिदानन्द, लेप्टिनेन्ट अखिलेश प्रसाद तथा 100 कैडेटों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। इस अभियान को चलाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को राष्ट्रवाद और भारतीय नागरिकों के बीच एकता की भावना को बढावा देने के प्रति जागरूक करना है।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर साईकिल रैली का आयोजन

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool