Search
Close this search box.

पांच चोरी की बाइकों के साथ तीन वाहन चोर गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चितबड़ागांव, स्थानीय पुलिस ने चोरी की पांच बाइकों के साथ तीन वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। उप निरीक्षक मयंक कुमार हमराहियों के साथ बुधवार को मानपुर अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर
एक बाइक से मनोहर सिंह अपने तीन साथियों के साथ बिना नंबर प्लेट बाइक सवार पकड़ लिया। छानबीन में उसके पास मौजूद मोटरसाइकिल चोरी की निकली। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पांच चोरी की बाइकों को बरामद किया।

पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी इलाके के मनोहर सिंह पुत्र संतोष कुमार सिंह शास्त्री नगर चितबड़ागांव,मिट्ठू सिंह उर्फ श्याम सिंह पुत्र शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ छोटू सिंह ब्रम्ही बाबानगर चितबड़ागांव,दीपक खरवार पुत्र शिवपूजन खरवार गांधी नगर चितबड़ागांव बलिया ने बताया है कि वह गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गाड़ियों की चोरी करता है। इसके बाद उसके इंजन व चेचिस नम्बर को मिटाकर एक मशीन की मदद से नया नम्बर अंकित कर देते हैं। इसके आधार पर उसका फर्जी कागज तैयार कर लोगों को बेंच दिया जाता है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये मनोहर सिंह के साथ ही गिरोह सरगना के दो अन्य लोगों पर नामजद खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश कर रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई मंयक कुमार कुमार , शिवप्रसाद यादव, कांस्टेबल सुनील कुमार, बब्लू रैना, दिलीप कुमार मौजूद रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool