गाजीपुर – बिरनो क्षेत्र के भड़सर प्राथमिक विद्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों युवाओं ने पद यात्रा निकाली और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद कमलेश सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में सरदार पटेल के जीवन और देश के प्रति उनके योगदान पर गहन चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने सरदार पटेल को “भारत की एकता के सूत्रधार” बताते हुए कहा कि रियासतों के शांतिपूर्ण विलय और भारत के नव निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय के राजनेताओं को सरदार पटेल से एकता और राष्ट्रीयता की प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह, गोवर्धन बिंद, प्रदीप सिंह, संतोष सिंह, नागेंद्र कुशवाहा, और अन्य स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान पखंडी पटेल ने की, और संचालन विनोद पटेल द्वारा किया गया।