Search
Close this search box.

यूनिक मांटेसरी जूनियर हाईस्कूल बांसडीह बलिया के प्रांगण में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बच्चों की रंगोली ने सबका मन मोह लिया

स्थानीय यूनिक मांटेसरी जूनियर हाईस्कूल बांसडीह बलिया के प्रांगण में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से एक प्रस्तुति देते हुए अदभुत कला कृतियों को रंगोली के रूप में बनाकर सबका मन मोह लिया। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय की तीन टीमें क्रमशः सुभाष चन्द्र बोस सेना, रानी लक्ष्मीबाई सेना एवं अखण्ड भारत सेना ने अपनी उत्कृष्ट कलाकृतियों को बनाया। उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आदर्श नगर पंचायत बांसडीह के अध्यक्ष श्री सुनिल कुमार सिंह बब्लू सहित इंटर कॉलेज बांसडीह के पूर्व प्रवक्ता श्री सरजू प्रसाद सहित नगर पंचायत बांसडीह के सभासद गण मिथिलेश तिवारी, दीवाना जी, चन्दन गुप्ता, कुलदीप पटेल, मेहीलाल सिंह, अनिल कुमार तिवारी आदि लोगों ने कलाकृतियों का अवलोकन कर”अखण्ड भारत सेना” की कलाकृतियों को सर्वोच्च मानते हुए विजयी घोषित किया एवं शील्ड देकर पूरे टीम का उत्साह वर्धन किया।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पवन कुमार तिवारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार आप सबके सहयोग से पिछले 33 सालों से समाजिक उत्थान सहित गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह में विद्यालय के अध्यापक अजित कुमार सिंह,शारदा नंद मिश्रा,खैरुद्दीन, अनिल कुमार पाण्डेय, दिनेश कन्नौजिया, प्रदीप सिंह,अमित वर्मा, सूरज सिंह, संजय यादव, चन्द्रशेखर यादव,ज्योति, अनामिका, खुशी गुप्ता,नौशीन, वन्दना पाण्डेय, पंचदेव वर्मा संतोष पटेल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता श्री अनिल कुमार गुप्ता ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool