बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में शहर के अलग-अलग बाजार में धनतेरस के शुभ अवसर पर जमकर खरीदारी हुई। मंगलवार को सुबह से लेकर देर रात तक लोग खरीदारी करते दिखाई दिए। सजावट के समान, बर्तन, सोना-चांदी, मिठाई, कपड़ा और ऑटोमोबाइल के शोरूम में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।
सड़क के किनारे लगे दिया बाती, झाडू, फूल-माला और लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की भी जमकर खरीदारी हुई। मुख्य रूप से धनतेरस के दिन सोना-चांदी व बर्तन इत्यादि चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है। शहर के विभिन्न बाजारों में धनतेरस को लेकर सभी बर्तनों की दुकानें फुटपाथ तक लगाई गई थी।
सभी दुकानदारों ने धनतेरस पर होने वाली बर्तनों की खरीद को लेकर अपनी दुकानों में पूरा सामान लगाकर तैयारी कर लिया था। यहाँ सुबह से ही लागों की भीड़ टूट पड़ी थी। दुकानदारों का मानना है कि इस वर्ष महंगाई बढ़ जाने की वजह से बाजार में पहले जैसी रौनक नहीं है।
इसी के साथ कई दुकानदारों का यह भी मानना है कि त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसलिए बाजार में चारो तरफ रौनक देखने को मिल रही है। यही वजह है कि सभी दुकानदार देर रात तक दुकान खोल हुए हैं। सहादतपुरा के बाजार में कुछ दुकानों पर रात के 12 बजे तक लोग खरीदारी करते दिखाई दे रहे हैं।
त्योहार को लेकर कुछ खरीदारों का यह मानना है कि महंगाई जैसी कोई बात नहीं है। त्योहार के समय जहाँ देखो वहाँ सभी दुकानों पर भीड़ लगी रह रही है। ग्राहकों को लाइन लगाकर अपना सामान खरीदना पड़ रहा है। ऐसे में ज्यादातर समय बाजार में इंतजार करने में ही निकल जाता है।
मंगलवार को सुबह से ही कुछ दुकानों के अंदर पैर रखने जितनी जगह भी नहीं बची थी। अगर बात करे गाड़ियों के शोरूम की तो वहाँ भी लोग भीड़ लगाकर खरीदारी कर रहे हैं। शहर के अलग-अलग मिठाई की दुकानों पर सुबह से लेकर शाम तक लोगों ने खरीदारी की। इसी के साथ मंगलवार की देर रात तक बाजार में चहल-पहल बनी रही।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप।