Search
Close this search box.

मऊ में गोलीकांड के आरोपी प्रधान का कोर्ट में सरेंडर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ के मुंगेसर गांव में बीते शनिवार को रास्ते के विवाद में ग्राम प्रधान ने गोली चलाई थी। गोली लगने से अभी भी दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी ग्राम प्रधान पर एसपी ने 15 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया था। लेकिन बुधवार को दिन में पुलिस को चकमा देते हुए गोली मारने के आरोपी ग्राम प्रधान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

आपको बता दें, यह पूरा मामला घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुंगेसर गांव की है। जहां बीते शनिवार को रास्ते के विवाद में लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर दो युवकों को घायल करने वाले मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान मारकंडेय राय ने पुलिस को चकमा देते हुए सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

बुधवार को कोर्ट में सुनवाई करने के दौरान सीजेएम डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधान को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया है। आरोपी ग्राम प्रधान पर एसपी इलामारन जी ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं इस घटना में शामिल सात आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।

पुलिस के अनुसार बीते शनिवार को घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुंगेसर गांव में रास्ते के विवाद में ग्राम प्रधान मारकंडेय राय और उनके परिवार के आठ लोगों ने गांव के ही राजनाथ के परिवार पर हमला कर दिया था। जहां आरोपी ग्राम प्रधान ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया था। जिसमें राजनाथ के बेटे सौरभ और गांव के अनुराग को गोली लगी थी।

इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को बीते रविवार को घोसी से पकड़कर चालान कर दिया। लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर था। जिसे लेकर क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेशदत मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को अपनी रिपोर्ट भेजी थी। जिसके बाद सोमवार को फरार आरोपी मारकंडेय राय की गिरफ्तारी को लेकर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

मऊ में वाहन की टक्कर से 8-साल का मासूम घायलः- राहगीरों ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, डॉक्टर बोले- सिर में गहरी चोट।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool