बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में अज्ञात वाहन की टक्कर से 8 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने सड़क किनारे तड़प रहे मासूम को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इसी बीच परिजनों को घटना के बारे में पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
आपको बता दें, यह पूरा मामला थाना कोपागंज क्षेत्र अंतर्गत सहरोज गांव के पास का है। यहां पर मंगलवार की शाम को आनंद राजभर (8) घर से खेलने के लिए निकला था। इसी आनंद राजभर (8) घर से खेलने के लिए निकला था। इसी दौरान सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही वह सड़क से दूर एक पत्थर से जा टकराया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहरोज गांव के रहने वाले कन्हैया साहनी और राजवीर साहनी ने वहां से गुजरते समय सड़क के किनारे पड़े घायल को देखा तो उन्होंने आनन-फानन में उसे उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करते हुए घायल की स्थिति को गंभीरता बता कर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
इधर जब घायल के घर वालों को इस घटना के बारे में पता चला तो वे भी भागते हुए अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने कहा कि आनंद घर से खेलने के लिए अपने एक दोस्त के साथ निकला था। उसके बाद ये सब कैसे हो गया यह किसी को नहीं पता। बाद में किसी ने फोन करके यह बताया कि आपका बेटा सड़क पर घायल अवस्था मे मिला है।