- बलिया : जिले के नगरा में उड़ाई गई शासनादेश की धज्जियां , जहाँ लगातार तीन साल रहने के बाद लेखपाल राहुल कुमार पर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगने पर हटा दिया गया था , सुत्रो की माने तो लेखपाल के द्वारा भूमाफियों से मिलकर सरकारी जमीनों को इधर उधर करने में खंड शिक्षा अधिकारी बीजेपी नेता प्रवीण सिंह की शिक़ायत पर एसडीएम ने जब जाँच की तो पता चला कि लेखपाल के द्वारा एक ही जगह पर रहकर उसको अपना अड्डा बना लिया था ,जिसकी रिपोर्ट पर उसको वहा से हटाया गया गया हटने के बाद लेखपाल राहुल कुमार ने अपने पवार का प्रयोग करते हुए भूमाफियों के संरक्षण में फिर उसी जगह पर सात महीने बाद फिर अपनी पोस्टिंग कराकर न केवल सरकार बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाई बल्कि फिर उसी गोरखधंधे में में हुआ संलिप्त । शासनादेश की माने तो तो कोई भी लेखपाल एक क्षेत्र में 3 साल काम कर सकता है , वही तहसील में कही भी दस साल रह सकता है , फिर आखिर क्या ऐसा लगाव है कि उसी क्षेत्र में लेखपाल का प्रेम बार – बार उमड़ रहा है ,अगर लेखपाल की जाँच हो जाए तो सारी सच्चाई सामने आ सकती है ?
बलिया महोत्सव का हुआ शानदार आगाज