बेरुआरबारी।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में हिंदी विभाग द्वारा सोमवार को ‘नारी सशक्तिकरण’ विषयक हिंदी काव्यपाठ प्रतियोगिता आयोजित की गयी। मिशन शक्ति के पाँचवें चरण के अन्तर्गत महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रोत्साहन के निमित्त इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया और समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
प्रतियोगिता में अंग्रेजी विभाग की छात्रा सायबा ने प्रथम, विधि संकाय की छात्रा प्राची ने द्वितीय और वाणिज्य विभाग की छात्रा रुखसार खान तथा अंग्रेजी विभाग की छात्रा विनीता कश्यप ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. स्मिता त्रिपाठी, डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय और डॉ. दिलीप कुमार मद्धेशिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण नाथ यादव एवं संयोजन डॉ. संदीप यादव ने किया। विश्वविद्यालय की मिशन शक्ति की संयोजिका डॉ. अनुराधा राय और राजनीति विज्ञान के छात्र नितेश कुमार राय ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। इस अवसर पर डॉ. प्रेमभूषण, डॉ. विवेक यादव, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी समेत विभिन्न विभागों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सुधीर कुमार मिश्र