बलिया-,28अक्टूबर। सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत कस्बा सिकन्दरपुर के मोहल्ला मानापुर में आरा मिल के समीप सोमवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे,फावड़े,व धारदार हथियार,में दोनों पक्षों से 06 महिलाओं समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिनमें से 04 का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मानापुर में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्ष आमने सामने हो गए,जिसमें एक पक्ष से अरविंद वर्मा (40) पुत्र रामप्रीत वर्मा ,प्रवीण वर्मा (35) पुत्र रामप्रीत वर्मा,दीपक वर्मा (25)पुत्र रामप्रीत वर्मा,प्रदीप वर्मा (30) पुत्र रामप्रीत वर्मा,इंद्रावती देवी (55) पत्नी नथुनी वर्मा,द्रवी देवी (50)पत्नी रामप्रीत वर्मा,सरिता देवी (35) पत्नी अरविंद वर्मा,अनिता देवी (30) पत्नी प्रवीण वर्मा तथा दूसरे पक्ष से शिवशंकर वर्मा,गणेश,इंदू देवी ,सरोज देवी शिवसागर गम्भीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 टीम नें सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक नें गम्भीर रूप से घायल एक पक्ष से दीपक वर्मा व द्रवी देवी तथा दूसरे पक्ष से शिवसागर व इंदु देवी को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इनसेट-
एक पक्ष से अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मेरे ही पाटीदार शिवशंकर वर्मा तथा उनके परिवार के लोग आज (सोमवार) जब हम लोग खेत की तरफ गए तो पहले से योजनाबध तरीके घात लगाकर बैठे पट्टीदारों नें हम लोगों पर हमला कर दिया।
अरविंद नें बताया है कि हम लोग कुल 6 पाटीदार हैं जिसमें आपसी सहमति से शिव शंकर वर्मा अपना हिस्सा ले चुके है, फिर भी जबरदस्ती दो लोगों के हिस्से की जमीन वह जबर्दस्ती जोत रहे हैं, यह मामला कई दिनों से चल रहा है और विगत दिनों यह मामला थाने पर भी गया था जिसमें शिवशंकर वर्मा को पुलिस ने 151 में चालान भी किया था,और ताकिद किया था कि अभी तुम उक्त भूमि पर कोई काम नहीं करोगे मगर आज तड़के सुबह गणेश,शिवशंकर,शिवसागर और उसके घर के लोग जबर्दस्ती खेत जोत रहे थे तो हम लोग रोकने गए तो हमलोगों पर हमला कर दिया जिससे हम लोग घायल हो गए हैं। हालांकि शिव शंकर के ही मर्जी से सारा बटवारा हुआ था फिर भी वह जबरदस्ती सभी का खेत जोतना चाहते हैं।
इस सम्बंध में हुई टेलिफोनिक वार्ता में एसएचओ सिकन्दरपुर विकास चंद पांडे ने बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा 151 की कार्यवाही परसों की गई थी जिसे नही मानकर आज झगड़ा पर उतारू हो गए। पूरे मामले की जानकारी मुझे नहीं है समाधान दिवस पर मामला आया था,नायब तहसीलदार और पूर्व चौकी प्रभारी से जानकारी ले सकते हैं।