थाना गड़वार पुलिस द्वारा धारा 137(2),61(2) बीएनएस से संबंधित 01 युवती को किया गया सकुशल बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय श्री कृपा शंकर के कुशल पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा व प्रभारी निरीक्षक गड़वार श्री मूलचन्द चौरसिया के नेतृत्व में गड़वार पुलिस को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि वादी मुकदमा द्वारा दिनांक 28.09.2024 को थाना गड़वार पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी कि बहन जो खाना बनाने को लेकर अपनी माता के डांटने पर नाराज होकर घर से कहीं चली गयी है, उसके बाद से वह घर पर वापस नही आयी जिसकी हम लोगो द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल रहा है । इस सूचना पर थाना गड़वार द्वारा मु0अ0सं0- 219/2024 धारा 137(2),61(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया था । तत्पश्चात थाना गड़वार पुलिस टीम के प्र0नि0 श्री मूलचन्द्र चौरसिया, उ0नि0 श्री राम कुमार यादव, म0का0 ज्योति यादव द्वारा तत्परता दिखाते हुए वाट्स ऐप ग्रुप व सोशल मीडिया पर युवती की फोटो विवरण शेयर करते हुए लगातार तलाश की जा रही थी जिसके क्रम में सोशल मीडिया की मदद लेते हुए युवती उपरोक्त को आज दिनांक 28.10.2024 को सकुशल बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस टीम की भूरि भूरि प्रसंशा की गयी व धन्यवाद दिया गया ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री मूलचन्द्र चौरसिया थाना गड़वार ।
2. उ0नि0 श्री राम कुमार यादव थाना गड़वार
3. म0का0 ज्योति यादव थाना गड़वार ।