थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा अवैध कच्ची अपमिश्रि शराब के विरूद्ध की गयी कार्यवाही ।
पुलिस टीम द्वारा 700 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब सहित, शराब बनाने के उपकरण बरामद ।
कार्यवाही के दौरान लगभग 1200 कुन्तल लहन किया गया नष्ट ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अवैध शराब / मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांसडीह महोदय के निर्देशन व थानाध्यक्ष मनियर बलिया के कुशल नेतृत्व मे थाना मनियर पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.10.24 को थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार मय हमराहियान के साथ श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के दृष्टिगत चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन वांछित /वारंटी पेण्डिंग विवेचना, एहकामात में रवाना होकर बहेरापार पुलिया के पास खड़े होकर आने व जाने वाले संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर ने आकर बताया कि घाघरा नदी के उस पार दियरा छाड़न के उस पार मे कुछ लोग काफी संख्या में एकत्र होकर भट्ठी पर बड़ी मात्रा मे नाजायज देशी शराब बना रहे है, शराब बिहार ले जाने हेतु आस पास नदी मे नाव से शराब ले जाने हेतु अपने-अपने बारी का इंतजार कर रहे है, मनियर पुलिस टीम के लोग बहेरापार पुलिया से घाघरा नदी के उस पार दियरा में जैसे ही पहुँचे थे कि देखे की काफी संख्या में लोग अलग अलग भट्ठियों को लोहे के ड्रम में नाजायज देशी शराब बनाते हुये दिखायी दिये, पुलिस टीम को दूर से आता देखकर नाजायज शराब बनाने में लिप्त लोग मौके से पुलिस-पुलिस कहते हुये भागने लगे । जिन्हें काफी दूर तक दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया किन्तु पकड़ में नही आये, मौके पर अवैध शराब के हो रहे निष्कर्षण लोहे के ड्रम को हमराहियान फोर्स की मदद से लगभग 1200 कुन्तल लहन मौके पर नष्ट किया गया व पास मे ही अलग अलग बड़ी बड़ी प्लास्टिक के पन्नीयों से भरे लहन जो जमीन में गढ़ढ़ा खोदकर तैयार किया जा रहा था जिसे पन्नियो को फाड़कर मौके पर नष्ट किया गया। तथा मौके पर शराब बनाने के उपकरण 01 बोरी में 10 किग्रा यूरिया, 04 किग्रा नौसादर, 02 किग्रा फिटकरी, 05 किग्रा नमक व शराब बनाने के उपकरण 13अदद तसला, 05अदद तसला नलकी लगा हुआ, 03 अदद हैण्डपम्प, 09 अदद भगौना, एक अदद लोहे का ड्रम 200 लिटर, एक अदद प्लास्टिक का ड्रम 200 लीटर व 17 प्लास्टिक के जरिकेन में कुल 700 लीटर लगभग अपमिश्रित नाजायज देशी शराब बरामद हुआ । पुलिस टीम द्वरा मौके पर 1200 कुन्तल लहन नष्ट किया गया ।
उक्त घटना क्रम में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आज दिनांक 28.10.24 को ही मनियर पुलिस टीम उ0नि0 श्री मो0 इस्माईल शेख हमराह का0 संजय कुमार कुशवाहा व का0 रविशंकर पटेल का0 अक्षय कुमार शुक्ला, के मय जीप सरकारी वाहन संख्या UP60G0230 बतौर चालक हे0का0 सत्येन्द्र कुमार के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम करते हुए मु0अ0सं0 257/24 धारा 60(1), 60(2) EX ACT व 274, 275 BNS से सम्बन्धित अभियुक्तगण के तलाश में बहोरापार पुलिया पर मौजूद होकर वाहन चेकिंग कर रहा था कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिला कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त मनोज राजभर पुत्र गामा राजभर सा0 मनियर दियारा टुकड़ा नं0 2 अपने गाँव टुकड़ा नं0 -02 के तरफ से बहोरापार के तरफ पैदल चलकर आ रहा है कही भागने के फिराक में है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबीर खास कि इस सूचना पर विश्वास कर मुखबीर खास को साथ लेकर ITI स्कूल के पास समय करीब 12.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । उपरोक्त प्रकरण के संबन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 257/24 धारा 60(1), 60(2) EX ACT व 274, 275 BNS थाना मनियर बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मनोज राजभर पुत्र गामा राजभर निवासी दियारा मनियर टुकड़ा नं0 2 थाना मनियर जनपद बलिया
बरामदगी-
1. 01 बोरी में 10 किग्रा यूरिया,
2. 04 किग्रा नौसादर,
3. 02 किग्रा फिटकरी,
4. 05 किग्रा नमक
5. शराब बनाने के उपकरण 13 अदद तसला,
6. 05 अदद तसला नलकी लगा हुआ ,
7. 03 अदद हैण्डपम्प ,
8. 09 अदद भगौना ,
9. 01 अदद लोहे का ड्रम 200 लिटर
10. 01 अदद प्लास्टिक का ड्रम 200 लीटर
11. 17 प्लास्टिक के जरिकेन में कुल 700 लीटर लगभग अपमिश्रित नाजायज देशी शराब बरामद
अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 256/23 धारा 60 EX ACT थाना मनियर बलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री मो0 इस्माईल शेख थाना मनियर बलिया
2. का0 संजय कुमार कुशवाहा थाना मनियर बलिया
3. का0 रविशंकर पटेल थाना मनियर बलिया
4. का0 अक्षय कुमार शुक्ला थाना मनियर बलिया