श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों को अंकुश लगाए जाने के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.10.2024 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में जनपद बलिया में बाल कल्याण अधिकारियों की मासिक समीक्षा मीटिंग की गई
जिसमें जनपद बलिया के बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, प्रोबेशन अधिकारी, श्रम विभाग, यूनिसेफ नया सवेरा, राजकीय रेलवे पुलिस, आरपीएफ, नव भारती नारी विकास समिति, थाना AHT तथा जनपद के प्रत्येक थाने पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी सम्मिलित हुए । श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लावारिस गुमशुदा बच्चों के संरक्षण, पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत पीड़िता बच्चियों से पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में अवगत कराया गया तथा बाल विवाह, बाल श्रम के रोकथाम हेतु मिशन शक्ति से जोड़ते हुए पुलिस द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ।