Search
Close this search box.

मऊ पुलिस ने गुम हुए 59 मोबाइल किया गया बरामदः

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

वेरिफिकेशन कर मोबाइल स्वामियों को सौंपा गया फोन।

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ में लगभग 13 लाख रुपए के 59 गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह सभी मोबाइल उनके मालिकों को पुलिस ऑफिस में बुलाकर वापस कर दिया गया है। इस के साथ सभी मोबाइल स्वामियों को सावधानी पूर्वक मोबाइल चलाने की चेतावनी भी दी गयी है। ऐसा माना जाता है कि ज्यादातर लोगों का मोबाइल उनकी लापरवाही से गुम हो जाता है।आपको बता दें, सोमवार को मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन के सभागार में गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों तक पहुंचने का काम किया गया है। पुलिस और सर्विलांस सेल ने प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन सभी मोबाइलों को बरामद कर लिया। जिसके बाद सभी मोबाइल स्वामियों का वेरिफिकेशन कर उनको वापस कर दिया गया।इस दौरान सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने एक-एक कर सभी मोबाइल को उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान उन्होंने सभी से अपना-अपना मोबाइल बड़ी सावधानी के साथ रखने की भी चेतावनी दी है। जिससे भविष्य में दोबारा किसी का कोई मोबाइल गुम न हो जाए। वहां उन्होंने उपस्थित सभी मोबाइल स्वामियों को जागरूक करने का भी काम किया है।इस दौरान सीओ सिटी ने बताया कि एसपी इलामारन जी के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत विभिन्न जगहों से अलग-अलग लोगों के गुम हुए 59 मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इन सभी मोबाइलों की कीमत लगभग 13 लाख रुपए है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool