Search
Close this search box.

मऊ में किशोर कैदियों का फरार होने का मामलाः

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

12 के खिलाफ FIR, पुलिस ने 6 को किया बरामद, 2 की तलाश जारी।

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ जिले के राजकीय संप्रेक्षण गृह से बीते शनिवार को 8 किशोर कैदी फरार हो गए थे। इनमें से 6 किशोर कैदियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है। इस घटना के संबंध में राजकीय संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक गिरीश चंद्र पांडे की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

नगर कोतवाली में दर्ज एफआईआर के अनुसार, घटना के समय राजकीय संप्रेक्षण गृह में ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारी और दो होमगार्ड समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, 8 किशोर कैदियों ने किचन में लगे एग्जास्ट पंखे को निकालकर उसी रास्ते बाहर निकलने में सफलता पाई। बीते रविवार को पुलिस ने 6 किशोर कैदियों को बरामद कर लिया, जबकि अन्य दो की तलाश जारी है।

सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र कुमार ने बताया कि यह घटना 26 अक्टूबर की शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा कि किचन में लगे एग्जास्ट फैन के रास्ते सभी किशोर बाहर निकले। राजकीय संप्रेक्षण गृह में काम करने वाले रसोइया जितेन्द्र कुमार, साफ-सफाई करने वाले विजय नारायन सिंह यादव, और होमगार्ड सर्वजीत यादव, रामप्यारे यादव की संलिप्तता के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

साथ ही, फरार किशोर कैदियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस और प्रशासन इस घटना की गंभीरता को समझते हुए तेजी से कार्यवाही कर रही है, ताकि बची हुई किशोरों को जल्द से जल्द पकड़ने में सफलता मिले।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool