Search
Close this search box.

अल्ट्रासाउंड सेंटर में युवती के साथ छेड़छाड़ः- मऊ में संचालक पर लगा आरोप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत क्षेत्र के गांधीनगर स्थित मां सरस्वती अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक भूपेंद्र कुमार पर 19 वर्षीय युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। यह घटना तब हुई जब युवती सोनोग्राफी कराने के लिए सेंटर पर गई थी।

अनुचित व्यवहार का आरोप

युवती का आरोप है कि सोनोग्राफी के दौरान संचालक ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया। इस घटना से आहत युवती ने साहस दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भूपेंद्र कुमार को हिरासत में लिया और उसे कोतवाली ले गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है, और उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

स्थानीय लोगों का आक्रोश

इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी को सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

कोतवाली प्रभारी रविंद्र नाथ राय ने बताया है कि पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool