Search
Close this search box.

मधुबन में पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजितः- 300 से अधिक बच्चों ने दिखाया दम-ख़म।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आलोक रंजन गौतम, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ के मधुबन के गांधी मैदान में सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया।

कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, दौड़, ऊंची कूद, गोला फेंक जैसे खेलों में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अब इन विजेता बच्चों का चयन ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी ने किया उद्घाटन

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने झंडारोहण और राष्ट्रगान के साथ किया। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

खेल में इन बच्चों ने मारी बाजी

जूनियर बालक कबड्डी में पांती विद्यालय और बालिका वर्ग में यूपीएस मधुबन ने बाजी मारी। खो-खो में बालक और बालिका दोनों वर्ग में जूनियर हाई स्कूल मधुबन विजयी रहा। प्राथमिक वर्ग कबड्डी में बालक एवं बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय पांती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में कटघरा के भीम और बालिका वर्ग में रजनी ने अपना दम दिखाया। डिस्कस थ्रो में भी भीम और रजनी दोनों ने बाजी मारी।

दौड़ में अंकित और सलोनी रहे अव्वल

600 और 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में जूनियर हाई स्कूल पांती के अंकित और बालिका वर्ग में सलोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक बालक वर्ग में पांती के रत्ननेस और बालिका वर्ग में स्नेहा ने जीत दर्ज की। प्राथमिक स्तर पर 100 मीटर दौड़ में रत्नेश और बालिका वर्ग में लाजो पांती अव्वल रहे। 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में हरिकेश पांती और बालिका वर्ग में सुनैना, वहीं जूनियर में पांती के राज और बंदना मधुबन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतिभागी सभी बच्चों को बधाई

प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम सुंदर पटेल ने कहा, “जीत और हार मायने नहीं रखती, बल्कि सभी प्रतिभागी बच्चे बधाई के पात्र हैं। इस तरह के आयोजन बच्चों में बेहतर करने का जुनून पैदा करते हैं, जो भविष्य में हमारे देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।” उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बड़ी संख्या में अभिभावक एवं शिक्षक भी रहे मौजूद

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन पांडेय, अनवारुल हक, राज बहादुर सिंह, खेल शिक्षक वकील सिंह, कन्हैया लाल यादव, रविंद्र प्रसाद मौर्य, सुषमा मल्ल, संतोष शर्मा, विनोद कुमार सिंह, संदीप तिवारी, नेहा गुप्ता, श्रेया, सुमन सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool