यूपी के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदी गंज चौराहे पर ट्रैक्टर के साथ खड़ी ट्रॉली के टायर में प्रेशर से हवा भरते समय विस्फोट हो गया।जिससे ट्रॉली के पहिए के साथ बिहार निवासी जहांगीर मिस्त्री उड़कर कुछ दूर जा गिरा और सिर और धड़ अलग हो गया।आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो पुलिस को सूचना दी गई। रामकोला थानाध्यक्ष आनन्द गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, दुर्घटना ने कारीगर की मौके पर मौत हो चुकी थी, इसलिए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा आगे की कार्रवाई चल रही है, साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है।