जिलाधिकारी के निर्देश पर मिठाई की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम घोसी राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम जिसमें अजित त्रिपाठी, सत्यराम, रीता और स्थानीय पुलिस के सदस्य शामिल थे – ने अचानक छापेमारी की। टीम ने मौके पर ही नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।
मिलावटखोरी को लेकर एसडीएम का सख्त संदेश
एसडीएम राजेश अग्रवाल ने कहा कि त्योहार के मौके पर शुद्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए यह छापेमारी अभियान चलाया गया है। उन्होंने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि मिठाई में मिलावटखोरी या कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मिठाई के डिब्बों का वजन तौल में न जोड़ा जाए, इस पर भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।
अचानक कार्रवाई से दुकानदारों में मची अफरातफरी
छापेमारी की खबर मिलते ही दोहरीघाट के मिठाई दुकानदारों में हड़कंप मच गया। एसडीएम की टीम जैसे ही एक दुकान पर पहुंची, बाकी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। एसडीएम अग्रवाल ने पूरे बाजार का निरीक्षण किया और मिलावटखोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।