मऊ पुलिस माफियाओं के खिलाफ लगातार कर रही कुर्की की कार्रवाई।
बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ में पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सोमवार को भी माफिया रमेश सिंह उर्फ काका के गैंग IR 212 के सक्रिय सदस्य भैरव सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के तहत 2 करोड़ 27 लाख की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया।
आपको बता दें, यह पूरा मामला सदर तहसील में थाना सराय लखंसी क्षेत्र अंतर्गत पहसा बाजार का है। यहां पर इंटर स्टेट 212 गैंग के सहयोगी भैरव सिंह की लगभग 2 करोड़ 27 लाख की संपत्ति को कुर्क किया। यह कार्रवाई जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र के आदेश के क्रम में की गयी है।पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. के निर्देशन में सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे व थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्यवाही की गयी है। इस दौरान वहां आस पास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच मुनादी बजाकर दो मंजिला भवन को सील कर दिया गया।इस कार्रवाई के दौरान सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ किए जा रहे कार्रवाई के दौरान आज पहसा बाजार में कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई रमेश सिंह उर्फ काका के गैंग IR 212 के सक्रिय सदस्य भैरव सिंह के खिलाफ की जा रही है।उन्होंने बताया कि भैरव सिंह ने पहसा बाजार में अपने माता-पिता के नाम पर दो मंजिला मकान लिया था। थाना सराय लखंसी में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत 14(1) की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पहसा बाजार में स्थित इस आलीशान मकान को कुर्क कर लिया गया है।