पूर्वांचल प्रेस, आज़मगढ़।
आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व जमीनी विवाद में हुई युवक की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 2 दिन पूर्व जमीनी विवाद में एक युवक दीपू चौधरी की हत्या कर दी गई थी। इसके साथ ही इस मामले में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद परिजनों ने सड़क जमकर हंगामा करना भी शुरू कर दिया था।
परिजनों ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाई जाने की मांग की थी। एक दिन पूर्व जब पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी घर पहुंची उसके बाद भी परिजनों ने सड़क जमकर हंगामा करना शुरू किया था जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने बात मानी थी।
आरोपियों की तलाश में जुटी थी पुलिस टीम
इस मामले की विवेचना कर रहे सिधारी थाने के प्रआजमगढ़ में युवक की हत्या मामले में 4 आरोपी गिरफ्तारःभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में प्रदीप कुमार चतुर्वेदी पीयूष चतुर्वेदी मुन्नी चतुर्वेदी और नेहा चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू और कैंची भी पुलिस ने बरामद कर लिया है