पूर्वांचल प्रेस, आज़मगढ़।
आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी में चल रहे अवैध हड्डी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सीज किया है। यह कार्रवाई प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से की गई शिकायत के बाद की गई है। खरिहानी में चल रहे अवैध अस्पताल मैं ना तो डॉक्टर है और ना ही इस नर्सिंग होम का पंजीकरण है।
इसके बावजूद भी यहां पर ऑपरेशन किया जा रहा है। कृष्णा हड्डी नर्सिंग होम में बिना डिग्री के डॉक्टर मरीज को भर्ती कराकर उनका ऑपरेशन कर रहे थे।लगातार इस मामले की शिकायत भी शासन स्तर पर की जा रही थी। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंचे मेहनगर के सीएससी प्रभारी देवमणि ने अवैध अस्पताल को सीज किया है। प्रभारी का कहना है कि अस्पताल में ना तो डॉक्टर हैं और ना ही अस्पताल का रजिस्ट्रेशन हुआ है इसके बावजूद भी यहां पर ऑपरेशन किया जा रहा है। इस बारे में जिले के सीएमओ के निर्देश पर या छापेमारी की गई और उक्त अस्पताल को सीज किया गया है।
इस बारे में जिले के सीएमओ अशोक कुमार का कहना है कि जिले में चल रहे अवैध अस्पतालों की की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। जो लगातार जिले में जहां भी शिकायतें मिल नहीं लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं।
इससे पूर्व भी आधा दर्जन से अधिक जिले में चलने वाले अवैध अस्पतालों को सीज किया जा चुका है। सीएमओ का कहना है कि लगातार या अभियान जारी रहेगा। शासन का निर्देश है कि जिन-जिन इलाकों में अवैध नर्सिंग होम और अस्पताल संचालित किया जा रहे हैं। उन पर कड़ी कार्रवाई कर मुकदमा भी दर्ज कराकर उन्हें जेल भी भेजा जाएगा।