श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन मे त्यौहार के मद्देनजर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर महोदय के कुशल नेतृत्व मे थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.10.24 को प्र.नि. महोदय के निर्देशन में उ0नि0 वसीमुद्दीन मय टीम के साथ देखभाल क्षेत्र में जलालीपुर में मामूर था कि तभी मुखबीर खास आकर सूचना दिया कि चेतन किशोर के मैदान में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जो पुलिस को देखकर भागना चाहा कि उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया ।
पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम 1. मुन्ना कुमार चौहान पुत्र मोतीचन्द चौहान निवासी मिल्की मुहल्ला थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र 27 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी में पहने पैन्ट की दाहिनी जेब से 50 रूपये की 1 नोट व 20 रूपये के 2 नोट व 10 रूपये के 2 नोट कुल 110 रूपये बरामद हुए। तथा दूसरे ने अपना नाम सूर्यकान्त प्रसाद पुत्र रामचन्द निवासी ग्राम सिसोटार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र करीब 26 वर्ष बताया जिसकी जमा तलाशी में पहने हुए शर्ट की जेब से 50 रूपये की 1 नोट व 20 रूपये के 2 नोट तथा 10 रूपये के 1 नोट कुल 100 रूपये बरामद हुए तथा बिछी हुई प्लास्टिक की बोरी पर 52 ताश के पत्ते एवं 100 रूपये के 2 नोट व 10 रूपये की 3 नोट कुल 230 रूपये बरामद हुए। पकड़े गये अभियुक्तों से जुआ खेलने के बारे में पूछा गया तो सभी अपनी-अपनी गलती की माफी मांग रहे हैं। पकड़े गये व्यक्तियों की उनके जुर्म धारा 13 जुआ अधिनियम के अपराध से अवगत कराकर कारण गिरफ्तारी अवगत कराते हुए समय करीब 12.45 बजे नियमानुसार बाकायदा-बजाफ्ता हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 319/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 में विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. मुन्ना कुमार चौहान पुत्र मोतीचन्द चौहान निवासी मिल्की मुहल्ला थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
2. सूर्यकान्त प्रसाद पुत्र रामचन्द निवासी ग्राम सिसोटार थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
बरामदगी-
1. मालफड़ 230 रूपये नगद व 52 ताश के पत्ते व जामा तलाशी का 210 रूपये
पंजीकृत अभियोग-
मु.अ.सं. 319/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. का0 अमित कुमार
2. का0 विजय प्रकाश चौधरी
थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया