पूर्वांचल प्रेस, आज़मगढ़।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत प्रदेश के समस्त संस्कृत विद्यालयों और महाविद्यालय के 69195 विद्यार्थियों को 586 लाख की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतीत के रूप में विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भगवान संस्कृत विद्यालय पूंजी सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय श्री धर्म संघ गरीब संस्कृत विद्यालय 1008 बाबा मुशाई दस संस्कृत विद्यालय सहित बड़ी संख्या में संस्कृत विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
जिलाधिकारी बोले कल आएगा खाते में पैसा
इस बारे में जिले के डीएम नवनीत सिंह चाहल का कहना है कि संस्कृत महाविद्यालय में आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के खाते में सोमवार को पैसा आ जाएगा। जिले के 47 संस्कृत विद्यालयों में 4104 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।
ऐसे में इस छात्रवृत्ति के लिए 2613 छात्र छात्राएं पात्र हैं।
इन सभी छात्र-छात्राओं के खाते में 28 अक्टूबर को पैसा आ जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।