पूर्वांचल प्रेस, आज़मगढ़।
आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर ने नाई समाज को जोड़ने की बात कही है। जिले में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए हैं। सपा महासचिव का कहना है कि इस तरह के सामाजिक संगठनों के कार्यक्रम से निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।और आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को इसका फायदा भी मिलेगा। सपा महासचिव का कहना है कि नई समाज को जोड़कर हम लोग 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सत्ता से भाजपा को हटाने और भगाने के लिए तैयारी में जुट गए हैं। यही कारण है कि लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
हार के डर से भाजपा नहीं कर रही है मिल्कीपुर में उपचुनाव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ग्राम मचान राजभर का कहना है कि प्रदेश में होने वाले सभी 9 विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटें समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी हार के डर के कारण मिल्कीपुर में होने वाला यूपी चुनाव नहीं करा रही है।
भाजपा को अपनी हार का डर सता रहा है। सपा नेता का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए को धरातल पर मजबूत करने के लिए पीडीए प्रत्याशियों को लोकसभा का टिकट दिया। और सभी लोकसभा के सदस्य चुनाव जीत कर जनता की समस्याओं के समाधान में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारी ने संगठन में मजबूती से काम करने की बात भी कहीं।