आजमगढ़ में चाकू से हमले में घायल युवक की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाहर शव घर पहुंचा तो परिजन गुस्से में आ गए। उन्होंने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। परिजन ने हमलावरों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की। पुलिस प्रशासन की टीम परिजन को मनाने में जुटी है।
शनिवार को दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था
सिधारी थाना क्षेत्र में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद मारपीट की घटना के बाद कैंची घोपकर एक युवक दीपू चौधरी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने आरोपी के घर के बाहर फोर्स तैनात कर दिया था।
इस घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। वहीं रविवार को पोस्टमार्टम होकर जब बॉडी घर पर पहुंची तो परिजन सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिए।