श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के निष्कर्षण की रोकथाम व अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्वेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बाँसडीह श्री प्रभात कुमार व प्रभारी निरीक्षक बाँसडीह के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 26.10.2024 को थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 श्रीकृष्ण प्रजापति मय हमराह हे0का0 लालबहादुर , का0 राहुल वर्मा द्वारा मु0अ0सं0-341/2024 धारा 309(6),351(3) BNS सें संबंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त कृष्णा सिंह पुत्र बब्लू सिंह सा0 वार्ड न0 9 कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह बलिया को दरांव मोड़ के पास से समय करीब 14.30 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से वादी मुकदमा का छीना हुआ वीवो कम्पनी का मोबाइल बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पूछताछ अभियुक्त-
बरामद फोन के सम्ब्नध में अभियुक्त से पूछने पर बताया कि मोबाईल फोन मैं अपने साथी सादाब खान पुत्र इजरायल सा0 दुदड़ीबाजार कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह बलिया के साथ मिलकर दिनांक 25.08.24 की रात में करीब 10 बजे देवडीह तिराहे के पास से एक व्यक्ति से छीन लिया था उसके बाद उस मोबाईल फोन को मैं अपने सगे भाई रामजी सिंह पुत्र बब्लू सिंह को चलाने के लिए दिया था जिसे मै आज बेचने के लिए ले जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।
घटना का विवरण- दिनांक 25.10.2024 को वादी मुकदमा द्वारा थाना बांसडीह पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि हम प्रार्थी पवन कुमार पाण्डेय पुत्र बृजनाथ पाण्डेय निवासी ग्राम व पो0 हरदत्तपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया का मूल निवासी हूँ। दिनाँक 25/8/2024 को हम प्रार्थी बांसडीह से अपने घर हरदत्तपुर जा रहे थे और मेरे साथ मेरे मित्र अभिषेक कुमार सिंह पुत्र स्व0 शिवशंकर सिंह निवासी ग्रा0 व पो० खरौनी थाना बांसडीह जनपद बलिया भी थे जब हम प्रार्थी देवडीह मोड पर रात्रि 10 बजे के आस पास अपनी मोटर साईकिल (बुलेट) से जैसे ही वहां पहुंचे तभी वहां पहले से मौजूद कृष्णा सिंह पुत्र बब्लू सिंह निवासी बांसडीह वार्ड नं0 9 थाना बांसडीह जनपद बलिया व इनके साथ कुछ अन्य लोग घात लगा कर बैठे थे ये लोग हम लोगो पर अचानक हमला कर दिये और हम दोनो लोगो को मारना पीटना शुरु कर दिये जिससे हम लोगो को काफी चोटे आयी थी इसके बाद उपरोक्त कृष्णा सिंह तथा इनके साथ अज्ञात व्यक्तियो ने हमारा मोबाईल छिन लिये जब कृष्णा सिंह मेरा मोबाईल छिन लिये और वहाँ से जाने लगे तो धमकी देने लगे की अगर थाने मे जाओगे तो हम लोग तुम्हे जान से मार देंगे । उक्त प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी व मोबाइल की बरामदगी की गयी है ।
संबंधित अभियोग-
1. मु0अ0सं0-341/2024 धारा 309(6),351(3) BNS थाना बांसडीह, बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. कृष्णा सिंह पुत्र बब्लू सिंह सा0 वार्ड न0 9 कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह बलिया उम्र 24 वर्ष
बरामदगी-
1. एक अदद मोबाईल फोन वीवो कम्पनी (छिनैती का)
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्रीकृष्ण प्रजापति थाना बांसडीह, बलिया
2. हे0का0 लालबहादुर थाना बांसडीह, बलिया
3. का0 राहुल वर्मा थाना बांसडीह, बलिया