Search
Close this search box.

मैराथन की तैयारी के सम्बन्ध में हुई बैठक, दी गयी जिम्मेदारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बलियाः 28 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक आयोजित होने वाले बलिया महोत्सव की तैयारी के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के डाकबंगले में बैठक हुई। इसमें मुख्य राजस्व अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि मैराथन प्रतियोगिता को देखते हुए निर्धारित रूट पर सड़क को देख लें। कहीं जर्जर हो तो उसे ठीक करा दें। रूट की निशानदेही, चूना-पेंट आदि कार्य कराने के भी निर्देश दिये।

सीएमओ को एम्बुलेंस की उपलब्धता के अलावा रूट पर पड़ने वाले सभी सीएचसी-पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिया गया। एएसपी ने बताया कि रास्ते में थानावार पुलिस की ओर से भी व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी। मैराथन प्रतियोगिता के लिए कंट्रोल रूप स्थापित करने के अलावा सदर तहसील क्षेत्र के रामगढ़ तक लेखपालों की भी ड्यूटी लगाने को कहा गया। वाहन से सम्बन्धित व्यवस्था के लिए एआरटीओ को निर्देशित किया गया। बैठक में डीडीओ आनन्द प्रकाश, ईओ सुभाष कुमार व अन्य अधिकारी तथा एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool