बलिया। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्र्रशासन उ0प्र0 लखनऊ के आदेश व सहायक आयुक्त खाद्य आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बैरिया तहसील में शनिवार को खाद्य पदार्थो में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया। टीम ने बेसन, काली मिर्च, नमकीन एवं कलाकन्द के कुल 09 नमूने संग्रहित किये ।
दीपावली गोवर्धन पूजा एव भैया दूज पर्व पर आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने एवं खाद्य पदार्थो में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिये मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने खाद्य पदार्थ की दुकानों पर विशेष अभियान चलाया । टीम ने बैरिया तहसील के विभिन्न स्थानो से जाॅच हेतु बेसन के पांच, काली मिर्च के दो, नमकीन के एक एवं कलाकन्द के एक नमूनें संग्रहित किये। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, सतीश कुमार सिह, ओम प्रकाश यादव, धर्मराज शुक्ला एवं राकेश कुमार सम्मिलित रहे।