Search
Close this search box.

घोसी में फायरिंग कांड के सात फरार आरोपी गिरफ्तारः- रास्ते के विवाद को लेकर बवाल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ के घोसी कोतवाली के मुंगेसर में बीते शनिवार को सार्वजनिक रास्ते के विवाद को लेकर दिनदहाड़े हुई फायरिंग के सात आरोपियों को पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के मुंगेसर नहर पुलिया स्थित गुमटी के पास से गिरफ्तार कर लिया है जब सभी कही भागने के फिराक में खड़े थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी रिवाल्वर, दो खोखा, चार जिंदा कारतूस व तीन लाठी बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनको जेल भेज दिया।

रास्ते के विवाद को लेकर हुई थी फायरिंग

कोतवाली क्षेत्र के मुंगेसर में सार्वजनिक रास्ते के विवाद को लेकर हुई फायरिंग में ग्राम प्रधान समेत नौ लोगो के खिलाफ राजनाथ मौर्य की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। जिसमें हुई फायरिंग से गाँव के ही अनुराग राय व सौरभ मौर्या गोली लगने से गम्भीर रुप से घायल हो गए। जिसे लेकर पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये लगातार जगह जगह दबिश दे रही थी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार फायरिंग के आरोपियों की पहचान मुंगेसर निवासी झारखण्डे राय पुत्र स्व शम्भू राय, सतीश राय पुत्र स्व शम्भू राय, रीतेश राय पुत्र सतीश राय, रत्नेश राय पुत्र झारखण्डे राय, तरुण राय पुत्र कैलाश राय, कैलाश राय पुत्र शिवदत्त राय व रामदरश राय पुत्र शिवदत्त राय के रूप में हुई। जबकि घटना के दो आरोपी ग्राम प्रधान मार्कण्डेय राय व जगदीश राय अभी फरार है। जिसे पुलिस तलाश कर रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के आदेश के क्रम में कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह मय पुलिस फोर्स मझवारा मोड़ पहुँचे। तभी फायरिंग की घटना में शामिल आरोपियों की सूचना मिली। जो मुंगेसर नहर पुलिया के पास गुमटी के पास खड़े होकर कही भागने की फिराक में है। तभी निरीक्षक अपराध मोती लाल पटेल, उपनिरीक्षक कमलाकांत वर्मा, उपनिरीक्षक अनिकेत सिंह, कांस्टेबल अवनीश यादव, ऋषि कुमार, मनोज कुमार व रिशु कुमार ने मुंगेसर पहुँच सभी आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में सभी ने फायरिंग की घटना में मौजूद रहने की बात कबूल की।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool