विजय कुमार यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में एक युवती ने छेड़खानी, अश्लील हरकत और जान से मारने की धमकी के मामले में स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के ही एक युवक शुभम सिंह ने शराब के नशे में उसके घर पहुंचकर अश्लील हरकतें करने की कोशिश की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
रात में की जबरन घुसने की कोशिश
पीड़िता के अनुसार, शुभम सिंह ने देर रात शराब पीकर घर पर आकर अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। किसी तरह से युवती ने अपने को बचाते हुए अपने पिता को जानकारी दी। जब युवती के पिता ने शुभम से इस पर बात की, तो उसने उन्हें गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपित ने कथित तौर पर बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाया कि यदि पुलिस को बुलाया तो वह मां-बेटी को जान से मारकर फेंक देगा।
रातभर परिवार में रहा भय का माहौल
युवती के परिवार का कहना है कि रात में शुभम सिंह ने घर का दरवाजा पीटना भी शुरू कर दिया, जिससे घर के सभी लोग भयभीत होकर अंदर ही बंद हो गए। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी का बयान
इस मामले में चिरैयाकोट थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।