Search
Close this search box.

बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अंतर्जनपदीय वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों, वांछित अभियुक्तों/वारण्टीयों की गिरफ्तारी व चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण हेतु चोरी से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा महोदय के निकट पर्वेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में बांसडीह पुलिस को मिली सफलता ।

आज दिनांक– 27.10.2024 को थाना बांसडीह पुलिस टीम के उ0नि0 सागर कुमार रंगू मय टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मैरीटार चौराहा से नरायनपुर जाने वाले रोड पर आगे मिश्रवलिया मोड़ के पास से मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 01 अंतर्जनपदीय वाहन चोर/अभियुक्त सिद्धार्थ राजभर उर्फ गोपाल राजभर पुत्र अवधेश राजभर निवासी नरायणपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष को चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी की हुई अन्य 03 चोरी की मोटर साइकिल को बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है । शेष चोरी से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिस जारी है । शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।

पूछताछ विवरण-
अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि हमलोगो का एक गिरोह है हमलोग मिलकर मोटर साइकिल चोरी करते हैं तथा चोरी की मोटर साइकिल छिपाने/चलाने तथा बेचने के लिये नम्बर प्लेट बदल देते है तथा चेसिस नम्बर को मिटा कर नया चेसिस नम्बर लिख देते है, चेसिस नम्बर लिखने की मशीन मेरे दोस्त मुकेश यादव उर्फ पटाया के पास है ।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 445/24 धारा धारा 317(2), 317(4), 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) B.N.S. थाना बासंडीह जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. सिद्धार्थ राजभर उर्फ गोपाल राजभर पुत्र अवधेश राजभर निवासी नरायणपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष
अभियोग में वांछित अभियुक्त –
1. सुमित सिंह उर्फ झम्पू सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी कस्बा बांसडीह बलिया
2. मुकेश यादव उर्फ पटाया पुत्र मारकन्डे यादव निवासी राजा गांव खरौनी थाना बांसडीह बलिया
3. अन्य दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात
बरामदगी (04 अदद चोरी की मोटर साइकिल)-
1. मोटर साइकिल स्प्लेण्डर बिना नम्बर प्लेट, बिना चेसिस नम्बर, इंजन नं0 HA11EVMHL80990
2. मोटर साइकिल स्प्लेण्डर काला रंग वाहन संख्या UP60F 8959
3. स्प्लेण्डर मोटर साइकिल काला रंग UP 60 AH 6007 (कूटरचित नंबर UP60AU 0151)
4. स्प्लेण्डर मोटर साइकिल काला रंग बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का तथा चेचिस नंबर आगे का अस्पष्ट (खुरचे हुए) शेष HAW111LHM15666 इंजन नंबर HA11EVLHMA7744
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 सागर कुमार रंगु थाना बांसडीह जनपद बलिया
2. उ0नि0 रन्जीत विश्वकर्मा थाना बांसडीह जनपद बलिया
3. हे0का0 शाहिद अली थाना बांसडीह जनपद बलिया
4. हे0का0 रितेश सिंह थाना बांसडीह जनपद बलिया
5. हे0का0 लालबहादुर थाना बांसडीह जनपद बलिया
6. का0 मानस सिंह थाना बांसडीह जनपद बलिया
7. का0अमरान अली थाना बांसडीह जनपद बलिया
8. का0 अखिलेख यादव थाना बांसडीह जनपद बलिया

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool