Search
Close this search box.

अमिला में प्रेमी व प्रेमिका धरायेः- पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आलोक रंजन गौतम, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ के अमिला में वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग का सुखद अंत हुआ, जब प्रेमी मुकेश और प्रेमिका पूजा चौहान ने पुलिस की मौजूदगी में खजुरही हनुमान मंदिर में एक-दूसरे के साथ फेरे लेकर शादी रचाई। इस शादी के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी, और समारोह में चारों ओर चर्चाएं होती रहीं। दोनों पक्ष के परिजन भी इस खास मौके पर मौजूद रहे।

प्रेम कहानी में आया मोड़

घोसी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर टड़वा की निवासी पूजा चौहान पुत्री लालचंद चौहान, और मुकेश, पुत्र विष्णुकांत चौहान निवासी कुतुबपुर थाना मुहम्मदाबाद के बीच का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चर्चा में था। बीते शनिवार को मुकेश चोरी-छिपे पूजा के घर मिलने पहुंचा, लेकिन परिजनों ने उसे पकड़ लिया। इस घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों ने बोझी पुलिस को सूचित किया, जिसने तुरंत मौके पर पहुंचकर मुकेश को सुरक्षित बाहर निकाला।

पुलिस की मौजूदगी में बनी सहमति

पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष के परिजन चौकी पर पहुंचे, जहां काफी बातचीत के बाद शादी का प्रस्ताव स्वीकार किया गया। पुलिस और प्रधान सुरेंद्र यादव की देखरेख में दोनों ने विवाह के लिए सहमति दी।

हनुमान मंदिर में वैवाहिक रस्में

खजुरही स्थित हनुमान मंदिर में प्रेमी मुकेश और प्रेमिका पूजा ने एक-दूसरे के गले में जयमाल डालकर हनुमान जी को साक्षी मानकर शादी के बंधन में बंध गए। इस मौके पर दोनों परिवारों के कई सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool