Search
Close this search box.

मामी ने प्यार में दिया धोख़ा, प्रेमी चढ़ा पेड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बेरुआरबारी– सुखपुरा थाना अंतर्गत मिड्ढा गाँव से हैं जहा अजय राजभर पुत्र किन्नू राजभर का दिल सगी मामी से ही लग गया  था और दोनों काफी दिनों से मिलना जुलना था, लड़की भरखरा की थी शादी एक साल पहले भरखरा से भरथपूरा (लड़के के सगी मामा से)  हुआ था, अजय की मामी कुछ दिन मामा के यहाँ रही और अजय के घर ( मिड्ढा ) तीन महीने से रहती थी I

मिड्ढा में भी किसी लड़के से मामी का दिल लग गया और मामी उस लड़के से बात करना तथा मिलना जुलना शुरू किया, इस वेवाफाई को भांजा कैसे बर्दास्त करता , यह दिन देख  भांजा पेड़ पर चढ़ गया और आत्म हत्त्या करना चाहा, तब तक उसकी माँ देखी तो डायल 112 को बुलाई , डायल 112 थाने और फायर विभाग को सूचित किया, घंटों नौटकी चलती रही, सैकड़ो की संख्या में गावं के लोग हो हल्ला मचाते रहे तब थकी थकाई सुखपुरा पुलिस की इंट्री हुई और समझाने बुझाने  लगे, सुखपुरा थाने के SHO और बेरुआरबारी पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज साहब भी परेशान, काफी परेशानियों के बाद गाव के लोगो द्वारा और सुखपुरा थानेदार के द्वारा समझाया गया कि नीचे उतरो आप के मामी से पूछा जाएगा, तब जाकर पेड़ से भांजा प्रेमी नीचे उतरा और पुलिस प्रेमी को लेकर थाने चली गई और विधिक कारवाई में लगी रही I

सूत्रों की माने तो अजय राजभर पुत्र किन्नू राजभर शुक्रवार को रात फांसी भी लगाने का प्रयास किया थाI  फांसी लगाते समय परिवार के सदस्यों की उसपर नजर पड़ी तो  आनन फानन में रस्सी को काट अजय को नीचे उतारे I

 

मामी ने प्यार में दिया धोख़ा, प्रेमी चढ़ा पेड़

 

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool