Search
Close this search box.

इनका कसूर ये है की ये वैश्य समाज से आती है और कांग्रेस पार्टी से वाराणसी में विधानसभा का चुनाव लड चुकी है!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ये पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की रहने वाली रोशनी कुशल जायसवाल हैं !

इनका कसूर ये है की ये वैश्य समाज से आती है और कांग्रेस पार्टी से वाराणसी में विधानसभा का चुनाव लड चुकी है!

इन्होंने 4 साल तक लगातार अपमानजनक टिप्पणी और बलात्कार करने की धमकी देने वाले Saffron Rajesh Singh का होश ठिकाने लाने के लिए एक थप्पड़ जड़ दिया !

बदले में भाजपा शासित पुलिस-प्रशासन ने इन पर संगीन धाराओं में मुकदमे लाद दिए, इनके पति, भाई और सहयोगी साथियों को भी जेल में डाल दिया..

अपने 9 साल के बच्चे के साथ पिछले 40 दिनों से इन्हें दरबदर भटकने को मजबूर कर दिया और अब तो घर की कुर्की का भी आदेश कर दिया गया है !

इतनी गंदी बातें उस जलील आदमी ने इस बेटी को सार्वजनिक तौर पर लिखीं हैं, कि उन्हें यहां लिखना औरy आपके लिए पढ़ना संभव नहीं है !

आखिर रोशनी की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि उन्होंने लगातार भद्दी गंदी-गंदी बातें लिखने वाले और खुलेआम बलात्कार की धमकी देने वाले एक भाजपा समर्थक को थप्पड़ जड़ दिया !

भाजपा के सिस्टम को ये बात इतनी नागवार गुजरी की इनके पूरे घर-परिवार और सहयोगियों की जिंदगी तबाह कर दी ! मैसेज यही है कि अब कोई बेटी इतनी हिम्मत न दिखा पाए !y

क्योंकि ये तो बलात्कारियों के जेल से बाहर आने पर ढोल नगाड़े फूल मालाओं से उनका स्वागत करने वालों की पार्टी है न…बेटियों को आधी रात जलाने वाले हैं ये तो..
y
मगर आप सब लोग याद रखना अगर आज रोशनी की हिम्मत टूटी, उनका परिवार बर्बाद हुआ तो..आगे से किसी गली मोहल्ले, चौराहे पर कोई बेटी और उसका परिवार आबरू बचाने के लिए लड़ नहीं पाएगा ! यही ये चाहते हैं !

मगर हमको, आपको और पूरे देश को ऐसा होने नहीं देना है ! ऐसे दरिंदों के खिलाफ हर जगह, हमें बेटियों के साथ इंसाफ की लड़ाई में खड़े होना होगा ! उनकी ताकत बनना होगा और राक्षसों को सजा दिलानी होगी !

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool