हाथी, साइकिल पर बैठ कभी लक्ष्मी नहीं आतीं, पिछली सरकारों में UP में रोज बम फटते थे – स्वतंत्र देव सिंह।

रिपोर्ट- संजय राय

स्लग – हाथी, साइकिल पर बैठ कभी लक्ष्मी नहीं आतीं, पिछली सरकारों में UP में रोज बम फटते थे – स्वतंत्र देव सिंह।

एंकर-
ख़बर बलिया के रसड़ा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया । सभा का आयोजन बलिया के रसड़ा स्थित मथुरा पी०जी० कालेज में किया गया जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अपने हैलीकाप्टर से 2 बजकर 18 मिनट पर मथुरा पी०जी० कालेज के ग्राउन्ड पर पहुंचे जहां से मंच पर आते ही पार्टी उन्होंने जनरल रावत की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की और सबने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की । जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा । विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हाथी पर लक्ष्मी नहीं आतीं। साइकिल और हाथ के पंजे पर भी नहीं। लक्ष्मी हमेशा कमल के फूल पर आतीं हैं इसलिए आप लोग भी मिशन 2022 में कमल का फूल खिलाइए। कहा कि पहले इस UP में रोज दंगे होते थे, रोज बमफटते थे । और जबसे योगी जी की सरकार बनी है इस उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ । कहा कि इस मोदी योगी जैसा इमानदार व्यक्तित्व कहीं नहीं मिलेगा, इस सरकार में परिवार का एक सदस्य सरकारी गाड़ी में नहीं बैठ सकता है । और उसकी हिम्मत नहीं है कि PM हाऊस से एक शाल तक ले ले । कहा कि ये सैफई खानदान नहीं है । ये सोनिया खानदान नहीं है कि पूरे देश को लूट ले । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले इस उत्तर प्रदेश में डीजे पर रोक लगती थी । और इस सरकार में राम बारात और कावड़ यात्रा पर सरकारी हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा होती है । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कमल ही ईमानदार और कर्तव्यनिष्ट नेता पैदा करता है उदाहरण देते हुए कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी और यशस्वी नरेन्द्र मोदी जिनका दिल्ली में अपना मकान नहीं है परिवार नहीं है। आप ही परिवार के सदस्य हैं और आपका पक्का मकान ही लक्ष्य।। कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि 2024 तक सभी गरीबों के पक्के मकान होंगे और सभी को स्वच्छ पेयजल भाजपा दिलाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से पांच बातों को अपनाने के लिए कहा। कहा कि कभी अपने बच्चे से गुटका नहीं मंगाना। माता-पिता के पैर दबाना, मां पत्नी बहन बेटी पर हाथ मत उठाना, दूध छांछ पी लेना पर दारू पीकर मत आना। स्वतंत्रदेव ने मोदी और योगी की महीमा को गिनाया और रसड़ा में कमल खिलाने की बात कही।

बाइट – मंच से बोलते स्वतंत्र देव सिंह ( प्रदेश अध्यक्ष BJP)

Also Read It

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like It

लाइव मैच

शेयर बाजार

Scroll to Top