Search
Close this search box.

ट्रक वाहन से कुल 48 राशि गोवंश 08 राशि गाय व 40 राशि सांड/बछड़ा बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

थाना रसड़ा जनपद बलिया पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से 01 अदद कन्टेनर व 01 अदद ट्रक वाहन से कुल 48 राशि गोवंश ( 08 राशि गाय व 40 राशि सांड/बछड़ा) बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रसड़ा के सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रसड़ा के नेतृत्व में थाना रसड़ा को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 25.10.2024 को उपनिरीक्षक श्री संदीप यादव मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति के सूचना मिली कि मऊ की तरफ से एक कन्टेनर आ रही थी जो सरायभारती पेट्रोल पम्प से पहले पुलिया पर दुर्घटना ग्रस्त होकर क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी है । इस सूचना पर उ0नि0 मय हमराह द्वारा मौके पर पहुँचकर 01 अदद कन्टेनर न. UP21CT7427 जो क्षतिग्रस्त हालत में सडक के किनारे खडी है, को कब्जा पुलिस में लेकर कन्टेनर के पीछे का दरवाजा खोलकर देखा तो उसमें गोवशींय पशुओं को क्रूरता पूर्वक एक-दूसरे से रस्सी के सहारे बाधे मिले, देखने से यह प्रतीत हो रहा है, इन गोवंशीय पशुओं को वध करने हेतु पशु तस्करी कर बिहार राज्य ले जाया जा रहा है । कन्टेनर से कुल 03 राशि गाय व 26 राशी गोवंशीय सांड/बछड़ा बरामद हुआ तथा एक अन्य जगह से 01 अदद ट्रक न0-UP50F3705 कटियारी क्रासिंग के पास खेत में अनियत्रित होकर चली जाने की सूचना पर उ0नि0 श्री संदीप यादव मय हमराह द्वारा मौके पर पहूँचकर ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 19 राशि गोवंश (05 राशि गाय व 14 राशि गोवंश सांड/बछडा) बरामद हुआ । सभी गोवंश को क्रूरता पूर्वक एक-दूसरे से रस्सी के सहारे बाधे हुए है । दोनो वाहनों को कब्जा पुलिस में लेकर एमवीएक्ट की कार्यवाही करते सीज किया गया । बरामद पशुओं को मेडिकल परीक्षण कराकर गोशाला में भेजवाया गया । बरामदगी के आधार पर थाना रसड़ा जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 549/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 549/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना रसड़ा जनपद बलिया ।

बरामदगीः-
1. कुल 48 राशि गोवंश (08 राशि गाय व 40 राशि सांड/बछड़ा) ।
2. 01 अदद कन्टेनर वाहन सं0 UP21CT7427
3. 01 अदद ट्रक वाहन सं0 UP50F3705

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री संदीप यादव चौकी प्रभारी पकवाइनार थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. का0 नागेन्द्र कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया
3. का0 कुलदीप कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया
4. का0 अरुण कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया
5. का0 प्रवेश कुमार यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया
6. का0 पवन कुमार वर्मा थाना रसड़ा जनपद बलिया

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool