सूर्यकान्त सिंह, पूर्वांचल प्रेस, गोरखपुर।
गोरखपुर के मोहरा गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 24 साल का आयुष सिंह की अपने घर में गोली लगने से मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
परिवार ने बताया आयुष ने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारी। पंचम सिंह, जो भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं, के छोटे बेटे आयुष की अचानक हुई इस मौत ने सभी को चौंका दिया।
खुद को मारी गोली
दरअसल आयुष सुबह चाय पीने के बाद अपने कमरे में गया था। अचानक गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य दौड़कर कमरे में पहुंचे, जहां वे अपने बेटे को मृत अवस्था में देख स्तब्ध रह गए। मां अनीता देवी के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोसी भी जुट गए।
पुलिस ने शुरू की जांच और बरामद किए सबूत सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर मदनपुर गोरखनाथ सरोज मौके पर पहुंचे और शव के साथ आयुष का मोबाइल फोन, असलहा, और कारतूस का खोखा बरामद किया। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि गोली आयुष की ठुड्डी में लगी और उसके बाद छत से टकराई।
गांव में सन्नाटा और शोक का माहौल गांव में इस दुखद घटना से सन्नाटा छा गया है, और सभी लोग इसे लेकर स्तब्ध हैं। CO रुद्रपुर, अंशुमन श्रीवास्तव, ने पुष्टि की है कि युवक की मृत्यु गोली लगने से हुई है, और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया है। इस घटना ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।