Search
Close this search box.

कोपागंज में अमृत सरोवर में हुए कार्यों की जांचः- शिकायतकर्ता ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप, लोकपाल ने की जांच।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बृजेश मिश्र, पूर्वांचल प्रेस, मऊ

मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र के लाडनपुर गांव में अमृत सरोवर और खेल मैदान के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोपों पर लोकपाल विनीता पांडेय ने स्थलीय जांच की। शिकायतकर्ता चुन्नू तिवारी ने मनरेगा के तहत इन कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत की थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए लोकपाल ने स्थल पर पहुंचकर काम की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।

घटिया निर्माण सामग्री का आरोप

जांच के दौरान लोकपाल विनीता पांडेय ने खेल मैदान की बाउंड्री वॉल, इंटरलॉकिंग और अन्य उपकरणों की गुणवत्ता की जांच की। चुन्नू तिवारी ने आरोप लगाया था कि खेल मैदान के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है। इसके साथ ही लोकपाल ने सेल्फी प्वाइंट और खेल उपकरणों का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

अमृत सरोवर में अनियमितता की जांच

लोकपाल विनीता पांडेय ने गांव में बने अमृत सरोवर का भी स्थलीय निरीक्षण किया। बताया गया कि सरोवर निर्माण में भी गुणवत्ता से समझौता किया गया है। मनरेगा के अंतर्गत हुए इन कार्यों की सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है ताकि सही रिपोर्ट तैयार की जा सके।

शिकायतकर्ता का आरोप, “बिना काम किए ही निकाला सरकारी धन”

चुन्नू तिवारी ने लोकपाल को भेजे गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया था कि खेल मैदान और अमृत सरोवर के निर्माण में कार्य के बिना ही सरकारी धन निकाल लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम सभा में मनरेगा योजनाओं के नाम पर अनियमितता बरती जा रही है।

सभी बिंदुओं की जांच की जल्द आएगी रिपोर्ट

लोकपाल विनीता पांडेय ने कहा कि खेल मैदान और अमृत सरोवर के सभी कार्यों की बारीकी से जांच पूरी की गई है। रिपोर्ट को जल्द तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंपा जाएगा ताकि आगे की कार्रवाई हो सके। जांच की यह कार्रवाई गांववासियों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool