Search
Close this search box.

शादी से 6 दिन पहले लड़के ने तोड़ा रिश्ताः मुहम्मदाबाद में लड़की वालों ने की FIR

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आलोक रंजन, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।

मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र में एक लड़की के भाई ने अपने परिवार के खिलाफ विवाह से इंकार और धमकी देने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रानीपुर नगपुर करहा गांव निवासी रुस्तम ने अपने बयान में बताया कि उसकी बहन की शादी शाहिद हसन से तय हुई थी, जो 24 अक्टूबर 2024 को होनी थी। सगाई समारोह 30 जुलाई को देवा गेस्ट हाउस, मुहम्मदाबाद गोहना में हुआ था, जिसमें 5 लाख रुपए का खर्च हुआ।

सगाई में लाखों का खर्च

रुस्तम का कहना है कि सगाई से लेकर शादी की तैयारियों में अब तक लगभग 11 लाख 89 हजार रुपए का खर्च हो चुका था। उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार की ओर से सोफा, बेड आदि का पैसा भी लड़के के पिता मुजम्मिल के खाते में भेजा गया था।

शादी से अचानक इनकार

रुस्तम के मुताबिक, शादी की तारीख नजदीक आने पर 18 अक्टूबर को लड़के के पिता मुजम्मिल का फोन आया और उन्होंने शादी से इंकार कर दिया। जब रुस्तम परिवार के पास घर जाकर शादी जारी रखने की गुजारिश करने पहुँचा, तो मुजम्मिल और उनके दो बेटे शाहिद और शहबाज और दोनों बेटियाँ शिबा और शबनम ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

रुस्तम ने मामले में मुहम्मदाबाद गोहना थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुजम्मिल और उनके बेटों और बेटियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि रुस्तम की शिकायत पर बाप और उसके दो बेटों और दो बेटियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool