विगत दो माह से जनपद बलिया को लगातार प्राप्त प्रथम स्थान को बरकार रखने के लिए आयोजित की गयी समीक्षा गोष्ठी ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही “समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली” (IGRS) के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों मे प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु IGRS सेल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर IGRS पोर्टल से प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व तत्परता पूर्वक आख्या अपलोड कराये जाने के सम्बन्ध में आज दिनांक 25.10.2024 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक श्री शिवांक सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में IGRS सेल की पूरी टीम व जनपद के समस्त थानों की IGRS नोडल कर्मचारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गयी । समीक्षा गोष्ठी में सभी से विगत दो माह से प्रदेश में जनपद बलिया को प्राप्त हो रहे प्रथम स्थान को बनाये रखने हेतु गुणवत्तापूर्ण सुझाव भी मांगे गये व निस्ताऱण में होने वाली समस्याओं के बारें जानकारी ली गयी । श्री शिवांक सिंह द्वारा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए शतप्रतिशत निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये । इस अवसर पर IGRS सेल के प्रभारी निरीक्षक श्री संजय शुक्ल, उ0नि0 श्री शिवचन्द यादव भी मौजूद रहे ।