थाना बांसडीह पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 05 कुन्तल लहन को नष्ट किया गया व 40 लीटर अपमिश्रित नाजायज देशी शराब व अपमिश्रण सामग्री के साथ एक नफर अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के निष्कर्षण की रोकथाम व अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्वेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बाँसडीह श्री प्रभात कुमार व प्रभारी निरीक्षक बाँसडीह के नेतृत्व में दिनांक 25.10.2024 को आबकारी निरीक्षक श्री संदीप कुमार यादव मय आबकारी टीम व थाना बांसडीह उ0नि0 श्री शकील अहमद मय फोर्स के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर खरौनी गेट से खरौनी चट्टी के पास एक बारगी दविश देते हुये मौके से 05 कुन्तल लहन व दो प्लास्टिक के जरिकेन में कुल 40 लीटर अपमिश्रित नाजायज देशी शराब व एक प्लास्टिक की पन्नी में अलग- अलग 02 किग्रा यूरिया, 1/2 किग्रा नौसदर,01 किग्रा फिटकरी, व शराब बनाने के उपकरण 02 अदद प्लास्टिक का बड़ा गैलन, 04 अदद टिन का डिब्बा नलकी लगा हुआ, 04 अदद तसला बरामद किया गया व एक नफर अभियुक्ता सुदेशी देवी पत्नी रणजीत पासवान निवासिनी खरौनी थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र 48 वर्ष को समय करीब 06.10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । जबकि अन्य लोग मौके से फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0-340/24 धारा 60(1)/60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 274, 275 BNS थाना बांसडीह, जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्ता-
1. सुदेशी देवी पत्नी रणजीत पासवान निवासिनी खरौनी थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र 48 वर्ष
अभियोग में वांछित अभियुक्तों का विवरण-
1. विजय पुत्र रामाश्रय निवासी खरौनी थाना बांसडीह बलिया
2. लल्लू पुत्र शंकर निवासी खरौनी थाना बांसडीह बलिया
3. गुड्डू पुत्र बल्ली निवासी खरौनी थाना बांसडीह बलिया
4. पोतन पुत्र कुमार पासवान निवासी खरौनी थाना बांसडीह बलिया
5. वीरा पुत्र राजू पासवान निवासी खरौनी थाना बांसडीह बलिया
6. इना पासवान पुत्र रामाश्रय निवासी खरौनी थाना बांसडीह बलिया
7. संजू पुत्र रामनाथ निवासी खरौनी थाना बांसडीह बलिया
8. रंजू पुत्र सुरुल पासवान निवासी खरौनी थाना बांसडीह बलिया
9. राकेश पासवान पुत्र विक्रमा पासवान निवासी खरौनी थाना बांसडीह बलिया
10. 10 कुछ अन्य व्यक्ति नाम/पता अज्ञात
बरामद सामग्री-
1. 05 कुन्तल लहन
2. 02 अदद प्लास्टिक के जरिकेन में कुल 40 लीटर अपमिश्रित नाजायज देशी शराब
3. एक प्लास्टिक की पन्नी में अलग- अलग 02 किग्रा यूरिया
4. 1/2 किग्रा नौसादर
5. 01 किग्रा फिटकरी
6. 02 अदद प्लास्टिक का बड़ा गैलन
7. 04 अदद टिन का डिब्बा नलकी लगा हुआ
8. 04 अदद तसला
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. आबकारी निरीक्षक तृतीय श्री संदीप कुमार यादव
2. उ0नि0 शकील अहमद थाना बांसडीह बलिया
3. हे0का0 अजय कुमार त्रिपाठी थाना बांसडीह बलिया
4. हे0का0 परवेज शेख आबकारी बलिया
5. हे0का0 लालचन्द आबकारी बलिया
6. का0 शैलेष कुमार थाना बांसडीह बलिया
7. का0 जितेन्द्र कुमार यादव आबकारी बलिया
8. का0 बब्लू कुमार आबकारी बलिया
9. का0 शिव कुमार आबकारी बलिया
10. म0का0 विभा कुमारी आबकारी बलिया