विजय यादव, पूर्वांचल प्रेस, मऊ।
घोसी नगर और अमिला में त्योहारों के मद्देनजर मिठाई की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राजेश अग्रवाल ने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। घोसी नगर क्षेत्र के मधुबन मोड़ की एक दुकान और अमिला की एक मिठाई की दुकान से टीम ने लड्डू के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई
जिलाधिकारी के निर्देश पर त्योहारों के दौरान मिठाई की गुणवत्ता की जांच करने के उद्देश्य से एसडीएम राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की। टीम में खाद्य निरीक्षक अजित त्रिपाठी, सत्यराम और अन्य कर्मी शामिल थे। छापेमारी के दौरान घोसी में कृष्णा स्वीट हाउस और अमिला में मॉ वैष्णो स्वीट्स की दुकानों में मिलावट की जांच हेतु बूंदी के लड्डू के नमूने लिए गए और उन्हें प्रयोगशाला भेजा गया।
एसडीएम की सख्त चेतावनी
इस छापेमारी के बारे में एसडीएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर यह औचक कार्रवाई की गई है, ताकि मिठाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा, “प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है कि मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जो जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करेगा, उसकी जगह जेल में होगी।”
दुकानदारों में मचा हड़कंप
इस छापेमारी के चलते घोसी नगर और अमिला में मिठाई
दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जैसे ही टीम दुकान पर
पहुंची, अन्य दुकानदारों ने अपने-अपने शटर गिरा दिए और फरार हो गए। उपजिलाधिकारी राजेश अग्रवाल ने इसके बाद पूरे बाजार में घूमकर निरीक्षण किया और आम जनता को गुणवत्तायुक्त मिठाई देने की अपील की।